Sunanda Aswal

Add To collaction

शौर्ट स्टोरी चैलेंज


प्रतियोगिता: शोर्ट स्टोरी चैलेंज
शीर्षक: "चाय संग शब्बो के रंग "
विधा: कहानी (हास्य व्यंग)


यहां चाय की चुस्कियों का रंग कुछ अलग लग रहा था ...! कुछ फीका सा ..!

अभी ससुराल में आए हुए शब्बो को चंद दिन ही गुजरे थे ,हरदम चाय की डिमांड ...अदरक ,तुलसी,इलायची,काली मिर्च ,सौंठ, लॉंग ...हाय दय्या क्या क्या ना जुल्म किए चाय ने ..! जिसने जितनी बार कमरे से फरमाइश की ,उसको भी पूरा किया ..! जितने लोग उतने स्वाद ..ग्रीन टी , ब्लैक टी ...विदाउट शुगर,शुगर फ्री ..!


ये जायके बाबा रे ...सारा दिन उफ्फ चाय और चाय ..!

यही कोई दस से बारह बार ..!


शब्बो ने सुबह पांच बजे उठकर सासू मां के लिए दूध से चाय बनाई ..! मायके में बाबू जी गली के नुक्कड़ में सजी दुकान से दूध लाते थे ..! बस दो से तीन बार की चाय ही बनती थी पर सुकून रहता था ..!


जैसे ही उसने चाय का सिप होंठों से लगाया सासू मां की आवाज से बाहर निकल गया था.. बोलीं,"--- अरी शब्बो ..! मालूम है दूध कितना महंगा हो गया है , पेट्रोल के दाम बड़े हैं तो इसका असर दूध और चाय में भी होगा ना ..आज से चाय का बजट कम होगा किचन बिगड़ जाएगा वर्ना ,बारह टेम की चाय केंसल दो टेम की ही मिलेगी ,समझी तू ..!कोई फ्लेवर नहीं केवल चाय ...! "


उसको अच्छा लग रहा था , बेमतलब  चाय के भारी बोझ के नीचे दबी जा रही थी ,अब आजादी मिली है ..! वह आसमां में ख्यालों में उड़ने लगी. ..!


तभी :


एकाएक उसने देखा बगल के प्लॉट पर भैंस वाला भेंसें बांध रहा है वो भी पूरी दस ..!


सासू मां उसे देखकर बोल रही हैं ,"--अरे नत्थू सुन ये हमारा प्लॉट है ,भैंस बांध ले परंतु ,दूध ...!

",जी मांजी कैसी बात करती हैं बिल्कुल फ्री मिलेगा ,पूरे पांच किलो ..!" वह खुश होकर बोला ..!


उधर ,सासू मां की डील लम्बी थी ,और इधर शब्बो के हाल अलग थे ..!

",बस बस अम्मा अब और नहीं" ... शब्बो बड़बड़ाते हुए उठी.. ..!

"क्या हुआ बहू ?"सासू मां बोली ।


"कुछ नहीं ,"कावेरी ने झट से कहा ।

कभी भैंस वाले को कभी सासू अम्मा को देखती हुई शब्बो को चाय आजीवन सजा लग रही थी ..। जिसको अंग्रेज गुलाम देश में छोड़ गए थे निशानी के रूप में ..और आज इस मुई चाय ने हमें गुलाम बना डाला ..!

हाय रब्बा ..!🙄

#लेखनी
#लेखनी कहानी
#लेखनी कहानी का सफर
सुनंदा ☺️


   6
4 Comments

Shnaya

19-Apr-2022 04:50 PM

Very nice 👍🏼

Reply

Sunanda Aswal

05-May-2022 08:33 AM

धन्यवाद हृदय से आभार 🌺🙏

Reply

Gunjan Kamal

19-Apr-2022 02:47 PM

😄😄

Reply

Sunanda Aswal

20-Apr-2022 07:04 PM

Thanks dear 💕

Reply